पाकिस्तान में धड़ल्ले से छप रहे हैं नकली नोट, बांग्लादेश सीमा से 2000 के 100 नोट जब्त

पाकिस्तान ने 2000 के नकली नोट छापने शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं इन नकली नोटों को बांग्लादेश के रास्ते भारत तक पहुंचा रहा है.

Advertisement
पाकिस्तान में धड़ल्ले से छप रहे हैं नकली नोट, बांग्लादेश सीमा से 2000 के 100 नोट जब्त

Admin

  • February 16, 2017 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: पाकिस्तान ने 2000 के नकली नोट छापने शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं इन नकली नोटों को बांग्लादेश के रास्ते भारत तक पहुंचा रहा है. 
 
 
खबर के अनुसार  पश्चिम बंगाल के मालदा में बीएसएफ के जवानों ने 2000 के नकली नोट बरामद किए हैं. जिनकी कीमत दो लाख रुपए है. यह कार्रवाई गिरफ्तार किए गए तस्कर से बीएसएफ को सूचना के आधार पर की गई है. हालांकि इस दौरान तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे हैं.
 
 
वहीं बंगाल फ्रंटियर के उप महानिरीक्ष ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जवानों ने इलाके में तलाशी के दौरान नकली नोट बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें 2000 रुपये के 100 नोट थे जो कि बांग्लादेश सीमा की तरफ से फेंके गए थे. 
 
बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी को पुलिस ने मुर्शिदाबाद एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2000 के नकली नोट बरामद किए गए थे. उसने पूछताछ में बताया था कि यह नोट कथित तौर पर ISI की सहायता से पाकिस्तान में प्रिंट हुए थे. साथ ही इनकी तस्करी बांग्लादेश के बार्डर से की गई. इसी से मिली जानकारी के तहत यह कार्रवाई की गई है.
 

Tags

Advertisement