शशिकला को भेजा गया बैंगलुरू जेल, तमिलनाडु के अगले CM का फैसला करेंगे राज्यपाल

भ्रष्टाचार मामले में दोषी वी के शशिकला ने आज बैगलुरु कोर्ट में समर्पण कर दिया है. उन्हें बैगलुरू में परापन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है, यहां शशिकला चार साल की सजा पूरी करेंगी.

Advertisement
शशिकला को भेजा गया बैंगलुरू जेल, तमिलनाडु के अगले CM का फैसला करेंगे राज्यपाल

Admin

  • February 15, 2017 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : भ्रष्टाचार मामले में दोषी वी के शशिकला ने आज बैगलुरू कोर्ट में समर्पण कर दिया है. उन्हें बैगलुरू में परापन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है, यहां शशिकला चार साल की सजा पूरी करेंगी. 
 
तमिलनाडु की राजनीति में अब ऊंट किस करवट बैठेगा ये राज्यपाल सी विद्यासागर राव के फैसले पर निर्भर करेगा. तमिलनाडु का मुख्यमंत्री उनके फैसले के बाद ही तय होगा. इस दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा राज्यपाल संविधान के अनुसार तमिलनाडु में सरकार निर्माण पर फैसला लेंगे. 
 
पलानीसामी ने किया सरकार बनाने का दावा
शशिकला कैंप के नेता और एआईएडीएमके विधायक दल के नेता पलनीसामी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. वहीं, कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम भी पहले से ही मुख्यमंत्री पद पर दावा पेश कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में शशिकला खेमे के कुछ विधायक भी पन्नीरसेल्वम की तरफ आ चुके हैं.  
 
 
राज्य के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर अब सबकी नजर राज्यपाल सी विद्यासागर राव पर हैं. वहीं, इडाप्पडी पलानीसामी ​आज फिर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. 
 
10 साल तक शशिकला राजनीति से बाहर 
बता दें कि तमिलनाडु में राज्य के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम और एआईएडीएम के महासचिव शशिकला के बीच जंग चल रही थी. पन्नीरसेल्वम के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लिया गया है. इसके बाद दोनों ही सीएम पद के लिए दावा पेश कर रहे थे. अब उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त भी कर दिया गया है.
 
 
इस बीच आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को चार साल की सजा सुनाई गई है. सजा पूरी होने के बाद शशिकला छह सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. उनके साथ दो और लोगों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है. 

Tags

Advertisement