Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PHOTO: गर्लफ्रेंड की चाहत में ‘वर्जिन ट्री’ पर हुई दिशा पटानी की पूजा, पेड़ पर लटकाए गए ‘कंडोम’

PHOTO: गर्लफ्रेंड की चाहत में ‘वर्जिन ट्री’ पर हुई दिशा पटानी की पूजा, पेड़ पर लटकाए गए ‘कंडोम’

कल वैलेंटाइन डे को जगह-जगह बड़े जोरो-शोरो से मनाया गया. हर साल की तरह कल भी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज में वर्जिन ट्री की पूजा की गई. इस साल उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की तस्वीर पेड़ लगाकर 'दमदमी माई' के रूप में पूजा की.

Advertisement
  • February 15, 2017 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कल वैलेंटाइन डे को जगह-जगह बड़े जोरो-शोरो से मनाया गया. हर साल की तरह कल भी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज में वर्जिन ट्री की पूजा की गई. इस साल उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की तस्वीर पेड़ लगाकर ‘दमदमी माई’ के रूप में पूजा की.
 
 
 
दिशा पटानी को ‘दमदमी माई’ के रूप में पूजने का फैसला वोटिंग के आधार पर दूसरे और तीसरे साल के स्टूडेंट्स ने लिया है. जिस ट्री पर उनकी तस्वीर लटका कर पूजा की गई उसे ‘वर्जिन ट्री’ कहा जाता है. वेलेन्टाइन डे के दिन इस पेड़ को पानी से भरे हार्ट (दिल) शेप के गुब्बारों से सजाया जाता है. इसके साथ ही  ‘वर्जिन ट्री’ पर कंडोम भी टांगे गए.  इसके बाद दिशा पटानी की तस्वीर लगाकर पूजा की गई.
 
 
 
इस अजीबों-गरीब परंपरा को लेकर छात्रों का कहना है कि इस पेड़ की पूजा करने पर छह माह में प्रेमिका या प्रेमी मिल जाता है. इतना ही नहीं ऐसा भी माना जाता है कि एक साल के अंदर छात्र अपनी वर्ज‌िन‌िटी खो देंगे. यह पूजा पंडित बनकर फ्रेशर्स करते हैं.
 
 

Tags

Advertisement