Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Election 2017 : विदाई से पहले दूल्हे संग वोट डालने पहुंची दुल्हन

UP Election 2017 : विदाई से पहले दूल्हे संग वोट डालने पहुंची दुल्हन

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. अभी तक प्रदेश में रिकॉर्ड मतदान की खबरें आ रही है. लेकिन बरेली में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे जिसने भी देखा वो तारीफ किए बगैर नहीं रह सका.

Advertisement
  • February 15, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बरेली : उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. अभी तक प्रदेश में रिकॉर्ड मतदान की खबरें आ रही है. लेकिन बरेली में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे जिसने भी देखा वो तारीफ किए बगैर नहीं रह सका. जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर तहसील मतदान केंद्र पर आज दुल्हन निशा विदा होने से पहले सजी धजी कार से अपने दूल्हे धर्मेन्द्र के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. 
 
 
खबरों के अनुसार युवती की कल की शादी हुई है, आज उसे ससुराल जाना था. लेकिन ससुराल रवाना होने से पहले युवती ने अपना भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य निभाना बेहतर समझा. युवती अपने पति के साथ दुल्हन की ड्रेस में ही मतदान करने पहुंची. जहां मतदान अधिकारियों ने दूल्हा-दुल्हन के इस काम की तारीफ की और दोनों को आशीर्वाद दिया.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी जिले शामिल है.

Tags

Advertisement