Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भिवंडी : कांग्रेस नेता की बेरहमी से हत्या, पहले मारी गोली फिर तलवार-कुल्हाडी से किए दर्जनों वार

भिवंडी : कांग्रेस नेता की बेरहमी से हत्या, पहले मारी गोली फिर तलवार-कुल्हाडी से किए दर्जनों वार

शहर में एक कांग्रेसी नेता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता की हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार कांग्रेस नेता मनोज म्हात्रे पर उनके ही निवास पर 4-5 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

Advertisement
  • February 15, 2017 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भिवंडी : शहर में एक कांग्रेसी नेता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता की हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार कांग्रेस नेता मनोज म्हात्रे पर उनके ही निवास पर 4-5 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. म्हात्रे को पहले गोली मारी गई उसके बाद उन पर कुल्हाड़ी और तलवार से दर्जनों वार किए गए. जिसके बाद हमलावर फरार हो गए.
 
 
मनोज म्हात्रे को घायल अवस्था में ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटसल में भर्ती किया गया जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मनोज पिछले 20 साल से कांग्रेस नगर सेवक रहते हुए भिवंडी कांग्रेस में दबंग नेता और मनपा में कांग्रेस पार्टी के सभागृह नेता पद थे. साथ ही मनोज आने वाले मनपा चुनाव की तैयारी में जुटे थे. 
 
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज म्हात्रे अपनी बिल्डिंग समृधि एपार्टमेंट के गेट के अंदर गाड़ी के पास जा रहे थे. तभी उनके पीछे से हथियार और बन्दूक लेकर आये हुए अज्ञात हमलावर ने पहले गोली मारी फिर उसके बाद तलवार और कुल्हाड़ी से दर्जनों वार कर फरार हो गए.
 
भिवंडी जोन-2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल सहित अन्य सूत्रों ने भी उनके मरने की पुष्टि की है. इससे पहले भी मनोज म्हात्रे पर नारपोली पुलिस स्टेशन की सीमा में कातिलाना हमला किया जा चुका है.

Tags

Advertisement