Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन के भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन के भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

नई दिल्ली. पत्रकार राजदेव रंजन हत्यकांड मामले में जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन कोे तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है.

Advertisement
  • February 15, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. पत्रकार राजदेव रंजन हत्यकांड मामले में जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन कोे तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है. 
सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला पत्रकार की पत्नी आशा राजदेव की याचिका पर सुनाई है. उन्होंने गुहार लगाई थी कि उनको शहाबुद्दीन के बिहार रहते उनको न्याय नहीं मिल पाएगा. यहां की पुलिस और अधिकारी शहाबुद्दीन के दबाव में आते हैं.
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आरोपी शहाबुद्दीन को एक हफ्ते के अंदर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाए और मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस से होगी.
आपको बता दें कि आरजेडी नेता शहाबुद्दीन बिहार के बाहुबली नेता हैं और उनको लालू के काफी करीबी माना जाता है. उन पर तीन सगे भाइयों की हत्या का भी मुकदमा चल चुका है. इस मामले में वह काफी दिन जेल में भी रहे. लेकिन उन पर लगे आरोपों से से बरी कर दिया.
उनकी रिहाई पर बिहार बिहार में काफी हो-हल्ला मचा था और नीतीश सरकार की काफी किरकिरी भी हुई.  उसके बाद सिवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का भी उन पर आरोप लग गया.
काफी दबाव के बाद उनको इस मामले में फिर से जेल भेज दिया गया. लेकिन मृतक राजदेव रंजन की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि शहाबुद्दीन यहां जेल के अंदर भी रहकर पूरे मामले को प्रभावित कर सकते हैं इससे उनको परिवार को न्याय मिलना मुश्किल है. 
 

Tags

Advertisement