Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर, तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर, तीन जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मंगलवार को चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस मुठभेड़ में थलसेना के तीन जवान शहीद हो गए और मेजर एस दहिया जख्मी हो गए.

Advertisement
  • February 14, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मंगलवार को चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस मुठभेड़ में थलसेना के तीन जवान शहीद हो गए और मेजर एस दहिया जख्मी हो गए.
 
ये मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के हाजिन और करालगुंड हंदवाड़ा इलाके में हुई. अधिकारियों ने बताया कि इन मुठभेड़ों में एक आम आदमी और आठ अन्य सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं.
 
सेना को मिली थी सूचना
एक पुलिस अधिकारी ने अनुसार उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज शाम हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक रिहायशी मकान में छुपे तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारी ने मुताबिक मेजर एस दहिया इस मुठभेड़ में जख्मी हो गए थे.
 
खबरों के मुताबिक सेना को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा के रिहायशी इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आतंकियों को इसकी खबर लगते ही उन्होंने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने फायरिंग का जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया. सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

 

Tags

Advertisement