Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, कांग्रेस को बताया ‘शैतान’

अखिलेश सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, कांग्रेस को बताया ‘शैतान’

यूपी में चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ-साथ नेताओं की बयान बाजी भी तेज हो रही हैं. ऐसे में सपा सरकार में मंत्री रामकरन आर्या की जुबान ऐसी फिसली है कि उन्होंने कांग्रेस को ही शैतान कह दिया.

Advertisement
  • February 14, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ-साथ नेताओं की बयान बाजी भी तेज हो रही हैं. ऐसे में सपा सरकार में  मंत्री  रामकरन आर्या की जुबान ऐसी फिसली है कि उन्होंने कांग्रेस को ही शैतान कह दिया. 
 
 
जहां एक ओर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस यूपी चुनाव से पहले  गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दंभ भर रही है. वहीं दूसरी ओर सपा सरकार में  युवा कल्याण मामलों के राज्यमंत्री का एक बयान सामने आया है. दरअसल, रामकरन आर्या ने इशारों ही इशारों में बीजेपी को बड़ा राक्षस बताया है लेकिन साथ ही वो कांग्रेस को छोटा शैतान भी बता बैटे हैं. 
 
 
रामकरन आर्या ने अपने बयान में  कहा है कि हम बिना कांग्रेस के भी सरकार बना सकते थे लेकिन बहुत बड़े राक्षस को मारने के लिए हमने छोटे-छोटे शैतान इकट्ठा किए हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर ये महान राक्षस आ जाएगा तो इस देश और प्रदेश में खून-खराबा कर देगा. हिंदू-मुसलमान की लाशें तैरेंगी,  सड़कें लहूलुहान हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसलिए वो बीजेपी को थोड़ा भी मौका नहीं देना चाहते कि वो यूपी को तबाह कर सके.
 
इससे पहले हाल ही में  समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान एक चुनावी रैली में अमर सिंह पर शर्मनाक बयान दे चुके है. आजम ने कहा थी कि आप जानते हो जैसी इस दल्ले की खाल मैंने खींची है किसी ने नहीं खींची.

Tags

Advertisement