#ValentineDaySpecial: इन 5 राज्यों में ‘इश्क’ है ‘जानलेवा’

आज वैलेंटाइन डे के दिन हर तरफ प्यार की चर्चा हो रही है हर कोई अपने प्यार का खुलकर इजहार करता है लेकिन ये तो आपको भी पता है कि हर चीज के दो पहलू होते हैं. उसी तरह मोहब्बत के पीछे भी एक भयानक चेहरा होता है जो अपने ही प्यार की जान ले लेता है.

Advertisement
#ValentineDaySpecial: इन 5 राज्यों में ‘इश्क’ है ‘जानलेवा’

Admin

  • February 14, 2017 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज वैलेंटाइन डे के दिन हर तरफ प्यार की चर्चा हो रही है हर कोई अपने प्यार का खुलकर इजहार करता है लेकिन ये तो आपको भी पता है कि हर चीज के दो पहलू होते हैं. उसी तरह मोहब्बत के पीछे भी एक भयानक चेहरा होता है जो अपने ही प्यार की जान ले लेता है.
 
जो जिंदगी भर साथ निभाने और प्यार की कसमें खाते हैं उसी प्यार की वजह से एक-दूसरे की जान भी ले लेते हैं. भारत में ऐसे मामले ज्यादा होते हैं,  जिसमें एक तरफा प्यार के चक्कर में एक-दूसरे की जान लेने में पीछे नहीं हटते. ऐसे में भारत के 5 राज्य सबसे आगे हैं.
 
 
हाल ही में आई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामने यूपी राज्य सबसे आगे है. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम संबंधों के चलते यूपी में साल 2015 में कुल 383 हत्याएं हुईं हैं. उसके बाद तमिलनाडू दूसरे स्थान पर है. ज्यादातर इस राज्य से ऐसी खबरें कम आती है. लेकिन इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम संबंधों में हत्या के मामले में तमिलनाडू यूपी से कुछ ज्यादा पीछे नहीं है. यहां पर 2015 में करीब 140 जानें जा चुकी है.
 
 
इतना ही नहीं प्यार की खूनी होली खेलने के मामले में बिहार तीसरे स्थान पर है. बाहुबलियों की गुंडागर्दी और अपराध के लिए बदनाम इस राज्य में प्यार के नाम पर भी 2015 में 140 हत्याएं हो चुकी हैं.
 
देश का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला राज्य चौथे नंबर पर है. यहां पर इस मोहब्बत ने करीब 120 लोगों की जान ले ली. अपने प्यार को मौत के घाट उतारने के मामले में मध्य प्रदेश पांचवे स्थान पर है. यहां पर 2015 में मोहब्बत 109 लोगों की जान चली गई.
 

Tags

Advertisement