सुल्तानपुर. समाजवादी पार्टी के विधायक अरुण वर्मा पर रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक उसका जहर देकर गला घोटा गया है. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगा.
वह शनिवार की रात गांव के पास ही घायल मिली थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है और वहां पर ऐहतियातन तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
क्या था पूरा मामला
5 अक्टूबर 2013 को चोरमा गांव की रहने वाली इस लड़की ने पुलिस को बयान दिया था कि विधायक अरुण वर्मा और उनके आठ साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया है.
लेकिन बाद में पुलिस ने विधायक को जांच में क्लीनचिट दे दी थी. पुलिस ने उस समय दलील दी थी कि घटना वाले दिन अरुण वर्मा के फोन का लोकेशन लखनऊ पाया गया है.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए थे. लेकिन पीड़िता की परिवार की ओर से विधायक को दी गई क्लीनचिट के खिलाफ भी कोर्ट में याचिका दाखिल की गई जिस पर कोर्ट ने पुलिस को अग्रिम विवेचना का आदेश सुनाया.
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी जिस पर कोर्ट ने पुलिस को फटकारा और कहा कि वह विधायक का बचाव करने की कोशिश करती नजर आ रही है. इसके बाद नया जांच अधिकारी नियुक्त किया गया.
लेकिन इस पीड़िता को न्याय मिल पाता कि उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस बार जांच में क्या साबित करती है ?
इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद इतना तो तय है कि अगर पुलिस इस मामले में सही से जांच करती तो आखिर क्यों हाईकोर्ट को इतनी सख्त टिप्पणी करनी पड़ती और जांच अधिकारी क्यों बदला जाता.
परिवार ने मांगी थी सुरक्षा
मृृतक के परिजनों का कहना है कि उनको पहले से ही शक था कि उनकी लड़की की जान को खतरा है और पुलिस से भी सुरक्षा मांगी थी लेकिन कोई कुछ नहीं किया गया.
वहीं एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक एसपी ने इस मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
अरुण वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
वहीं मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर में पुलिस ने विधायक अरुण वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
( इस खबर की तस्वीर http://www.bhaskar.com से ली गई है जिसमे विधायक अरुण वर्मा सीएम अखिलेश के सामने घुटनों पर बैठे हैं)