Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: सरकारी हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, मेस कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई: सरकारी हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, मेस कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई के एक सरकारी बॉयज हॉस्टल में एक छात्र के खाने की थाली में मरी हुई छिपकली पाई है. इस घटना के बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. छात्रों ने इस घटना के बाद हॉस्टल के मेस कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
  • February 13, 2017 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई के एक सरकारी बॉयज हॉस्टल में एक छात्र के खाने की थाली में मरी हुई छिपकली पाई है. इस घटना के बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. छात्रों ने इस घटना के बाद हॉस्टल के मेस कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
 
 
अग्रेजी वेबसाइट indianexpress में छपी खबर के मुताबिक यह घटना रविवार ‘द संत एकनाथ हॉस्टल’ की है. हॉस्टल के सभी लड़के रोजाना की तरह खाने के लिए बैठे थे. सभी छात्रों को खाना परोसा जा रहा था. तभी हॉस्टल के एक छात्र ने खाने के लिए थाली ली. वो खाना शूरू करने वाली ही था तभी उसने देखा कि उसकी कड़ी में एक मरी छिपकली है. 
 
 
इसके बाद राहुल नाम के उस छात्र ने इस बात की जानकारी तुरंत सभी छात्रों को दी. वहीं राहुल का ये भी कहना है कि जब लोगों ने मेस में ऑन ड्यूटी वर्कर्स को यह बात बताई तो उन्होंने खाने में मरी हुई छिपकली होने वाली बात से साफ इन्कार कर दिया. फिलहाल छात्रों ने मेस कॉन्ट्रेसक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. 
 
बता दें कि संत एकनाथ हॉस्टल दरअसल पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए बनाया गया है. यहां पिछड़े वर्ग के कई लड़के रहते हैं. इस हॉस्टल के रख रखाव का जिम्मा सामाजिक कल्याण और न्याय विभाग का है. वहीं छात्रों ने घटना के बाद मांग की है कि एस बहुदेशिवा साहकरी का मेस कॉन्ट्रेक्टर खत्म किया जाए. इतना ही नहीं जब तक कॉन्ट्रेक्ट खत्म नहीं किया जाएगा तब तक छात्र उस मेस का खाना नहीं खाएंगे.

Tags

Advertisement