Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कश्मीर : कुलगाम में हुए एन्काउंटर के विरोध में अलगाववादियों ने बुलाया बंद

कश्मीर : कुलगाम में हुए एन्काउंटर के विरोध में अलगाववादियों ने बुलाया बंद

श्रीनगर. रविवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने आज बंद बुलाया है. जिसके चलते घाटी के कई जिलों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की हिंसा न होने पाए. कश्मीर के आईजी जोन एसजेएम गिलानी ने कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया […]

Advertisement
  • February 13, 2017 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. रविवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने आज बंद बुलाया है. जिसके चलते घाटी के कई जिलों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की हिंसा न होने पाए.
कश्मीर के आईजी जोन एसजेएम गिलानी ने कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया है एहतियातन के तौर पर इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि कुलगाम के जिले के गांव  नागबल में 6 आतंकवादी छिपे हुए हैं.
इसके बाद स्पेशल फोर्स, सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे गांव में घेरा डाल दिया और कई घरों में तलाशी ली गई लेकिन कोई भी नहीं पकड़ा गया.
इसके बाद एक घर में की छत में किसी के होने का शक हुआ तो लांस नायर रघुवीस सिंह और गोपाल सिंह बडोदिया ने घर मालिक को साथ ले जाकर तलाशी शुरू कर दी जिस पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दोनों जवान शहीद हो गए.
इसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हो गई इसकी चपेट में घर मालिक का बेटा भी आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं चार आतंकियों के शव बराद भी किए गए हैं. इनमें से दो हिजबुल मुजाहिद्दिन के और दो लश्करे तैयबा के थे.  तड़के हुई इस गोलाबारी  कई ग्रामीण भी घायल हैं.  इसी के बाद से घाटी में तनाव है और अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का ऐलान किया है. 
 

Tags

Advertisement