Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एआईएडीएमके में धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं पन्नीरसेल्वम, तीन और सांसद साथ आए

एआईएडीएमके में धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं पन्नीरसेल्वम, तीन और सांसद साथ आए

तमिल्नाडु में राजनितिक खींचतान के बीच पन्नीरसेल्वन, शशिकला के सामने मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं. पन्नीरसेल्लवम के साथ आज 3 सांसद और आ गए.

Advertisement
  • February 12, 2017 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : तमिलनाडु में राजनीतिक खींचतान के बीच पन्नीरसेल्वम, शशिकला के सामने मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं. पन्नीरसेल्लवम के साथ आज 3 सांसद और आ गए.
 
पन्नीरसेल्लवम का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्हें समर्थन देने वालों में रोज नए नाम जुड़ रहे हैं. शशिकाला और पन्नीरसेल्वम दोंनो सरकार बनाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. शशिकला कैंप अभी गवर्नर की ओर से बुलावे के इंतजार में है.
 
 
रविवार को पार्टी सांसद बी. सेंगुत्तुवन, जयसिंह त्यागराज नटर्जी और आरपी मरथुराजा पन्नीरसेल्वम के आवास पहुंचे. पन्नीरसेल्वम के आवास पर उऩ्हें सम्मानित किया गया.
 
अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद और कलाकार रामाराजन भी पन्नीरसेल्वम से मिले और कहा कि ये ही हमारे नेता हैं. ये एमजी रामचंद्रन के मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं.
 
इससे पहले शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन, नमक्कल सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी के सांसद अशोक कुमार, तिरुपुर से सांसद वी सत्यभामा और थिरुमन्नवालिया से सांसद आर वनोराजा भी खुलकर पन्नीरसेल्वम के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं. 
 
ये सांसद हैं पन्नीरसेल्वम के साथ
1. पीआर सुंदरम( नमक्कल से सांसद)
2. अशोक कुमार (कृष्णागिरी से सांसद)
3. सत्यभामा (तिरुपुर से सांसद)
4. आर वनोराजा (थिरुमन्नवालिया से सांसद)
5. बी. सेंगुत्तुवन,
6. जयसिंह त्यागराज नटर्जी
7. आरपी मरथुराजा
8. वी मैत्रियन ( राज्यसभा सांसद)
 
 
 
 

Tags

Advertisement