नोएडा : नोएडा में 3700 करोड़ के लाइक्स घोटाले के बाद 500 करोड़ के एक और घोटाले का खुलासा हुआ है. 3700 करोड़ के फेसबुक लाइक्स घोटाले करने वाली सोशल ट्रेड की तर्ज पर ही काम करने वाली एक और कंपनी वेबवर्क के ढाई लाख इन्वेस्टर्स की 500 करोड़ से ज्यादा की रकम फंसती नजर आ रही है.
कंपनी ने शनिवार को अखबारों में नोटिस दिया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि वह अप्रैल महीने के बाद काम शुरू करेगी. कंपनी ने इंवेस्टर्स को भरोसा दिलाया है कि उनके इंवेस्टमेंट लौटा दिए जाएंगे. लेकिन
लाइक्स घोटाले के बाद से सभी इंवेस्टर्स डरे हुए हैं.
.
कंपनी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि बैंकिंग सिस्टम में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है। जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को दुरुस्त कर लिया जाएगा जिसके बाद इंवेस्टर के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. वहीं इंवेस्टर्स का कहना है कि कानूनी शिकंजे से बचने के लिए कंपनी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया है. दफ्तर कब खुलेगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है कि कंपनी दिसंबर महीने से ही इंवेस्टर्स को पेमेंट नहीं कर रही है. सोशल ट्रेड स्कैम के खुलासा के बाद इंवेस्टर्स को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस की साइबर सेल फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
बता दें यह कंपनी नोएडा के सेक्टर 2 में स्थित है. वेबवर्क कंपनी ने सितंबर 2016 में अपना प्रोजेक्ट शुरू किया था. सिर्फ 5 महीने में उसका कारोबार 500 करोड़ से ज्यादा हो गया. सोशल ट्रेड एक क्लिक के 5 रुपये देती थी, जबकि यह कंपनी 6 रुपये देने का दावा कर रही थी.