बेंगलुरु : आयकर विभाग ने कर्नाटक के होसकोट से कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज के यहां छापे की कार्रवाई में करीब 120 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति पकड़ने का दावा किया है. इसके अलावा विभाग ने 1.10 करोड़ रुपये की नकदी और 10 किग्रा सोना भी जब्त किया है. आयकर विभाग कर चोरी के आरोपों की जांच कर रहा था. इसके तहत विभाग विधायक से जुड़े कई परिसरों पर गुरुवार से छापे की कार्रवाई कर रहा है.
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार विधायक ने व्यावसायिक संपत्ति, अस्पताल, घर, फर्जी तरीके से लोन के द्वारा इतनी बड़ी अघोषित संपत्ति जुटाई. छापेमारी में विधायक और उनके सहयोगियों के 560 एकड़ जमीन के 3500 से ज्यादा कागजात भी बरामद किए गए. अधिकारी विभिन्न स्वतंत्र भूस्वामियों से मिले 70 करोड़ रुपये के भुगतान की भी जांच कर रहे हैं जिन पर किसी पूंजीगत लाभ का भुगतान नहीं किया गया.
बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी कर 162 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया था. विभाग ने इस दौरान 41 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए थे.