नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के खिलाफ एक पत्रकार को जिंदा जलाकर मारने की धमकी देने की शिकायत की गई है. मंत्री कुशीनगर की हाटा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राधेश्याम सिंह कुशीनगर की हाटा सीट से सपा के विधायक हैं.
मंत्री ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि ‘वोटिंग तक चुप हुं नहीं तो पेट्रोल डालकर फूंक देता’. दैनिक अखबार के पत्रकार को मंत्री ने चुनाव में समर्थन न देने पर धमकी दी है. उन्होंने पत्रकार को गंदी गालियां भी दीं.
बता दें कि अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था को ठीक होने के चाहे जितने दावे किए जाएं लेकिन यहां लोगों में असुरक्षा का भाव हमेशा रहा है जो अब भी है. पत्रकार को धमकाने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी यहां पत्रकारों को धमकाया जाता रहा है.
पत्रकार को धमकाने का एक कथित ऑडियो टेप भी सामने आया है. पत्रकार का नाम मनोज गिरी है. ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि मंत्री कह रहे हैं ‘जब हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं तो हमारा नाम कोई क्यों लेगा’. मंत्रीजी कह रहे हैं तुम्हारी दुकान पेट्रोल लगा के फूंक देंगे. पत्रकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. हालांकि InKhabar इस ऑडियो में किसकी आवाज है इसकी पुष्टि नहीं करता है.