कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि सेना के 3 जवानों और दो घायल हो गए हैं.
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक सेना को तड़के जानकारी के मिली थी कि कुलगाम के नोपारा गांव में 6 आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद स्पेशल फोर्स, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने मौके पर जाकर घेरा डाला दिया.
जब सुरक्षाबलों की ओर से उनसे सरेंडर करने के लिए कहा गया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया. जवाब में सेना की ओर से भी फायरिंग की गई जिसमें चार आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए. फायरिंग शुरू होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए.
मारे गए आतंकी कुलगाम के रहने वाले थे. जिनमें एक नाम मुदस्सिर है जो रेदवानी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा मोहम्मद हाशिम है जो मोहदपोरा का है.
फिलहाल इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से आतंकी घटनाओं में कुछ कमी है. हाल ही के दिनों में यह मुठभेड़ का पहला बड़ा मामला है.