खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक लोक अदालत में जजों का गाना सुनकर कई जोड़ों ने तलाक का अपना फैसला वापस ले लिया ओर वो खुशी-खुशी घर गए. इस तरह से जजों के गाना गाने से कई परिवार टूटने से बच गए.
शनिवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायधीशों ने खुद संगीत की तान छेड़कर न केवल वर्षों से बिछड़े कई परिवारों को फिर से मिलाया बल्कि इनके बीच के सभी गिले-सिकवे भी खत्म करवाए.
जजों के द्वारा गाए गए ‘पल-पल दिल के पास तुम रहती हो’, ‘हंसनी मेरी हंसनी कहां उड़ चली मेरे अरमानों के पंख लगाके’ जैसे रोमांटिक गानों से प्रभावित होकर अदालत में तलाक लेने आए जोड़ों ने अपना तलाक का इरादा बदल लिया. कोर्ट में जजों के आदेश पर वरमालाएं मंगवाई गईं. सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमालाएं पहनाईं और राजी-खुशी जीवन बिताने का वादा कर घर लौट गए.
बता दें कि खंडवा जिले में नेशनल लोक अदालत में तलाक के कई मामलों की सुनवाई होनी थी. सभी मामलों की सुनवाई खंडवा के डीजे और कुटुंब न्यायालय एके सिंह कर रहे थे. मामलों की सुनवाई से पहले जजों ने सभी जोड़ों को तलाक लेने के फैसले पर एक बार फिर से विचार करने को कहा. जजों मे सभी जोड़ों को समझाया. माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए जज रिश्तों और प्यार को बयां करने वाले गाने गुनगुनाने लगे. जजों को ऐसा करते देख तलाक लेने आए जोड़ों का इरादा बदल गया.