चेन्नई : तमिलनाडु में सीएम पद को लेकर छिड़ा सग्राम हर दिन नया मोड़ ले रहा है. अब तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की रिपोर्ट केंद्र को भेजे जाने से इनकार किया है.
राजभवन से एक प्रेस रिलीज जारी कर इस संबंध में सूचना दी गई है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्यपाल ने गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति को कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है. दरअसल, पहले खबर आई थी कि राज्यपाल ने शशिकला और तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्व से मिलने के बाद गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास रिपोर्ट भेजी दी है.
शशिकला ने किया सरकार बनाने का दावा
बता दें कि सीएम पद को लेकर शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच घमासान जारी है. कहा यह भी जा रहा है कि एआईएडीएम में चल रही इस सत्ता की लड़ाई का फैसला दिल्ली में किया जाएगा.
इससे पहले शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकत कर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था. शशिकला के साथ पांच मंत्री भी मौजूद थे. उन्होंने 130 विधायकों की सूची भी सौंपी. इसके बाद वह जयललिता मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने भी पहुंची.
वहीं, शशिकला से पहले पन्नीरसेल्वम भी राज्यपाल से मिले थे. उन्होंने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. साथ ही उन्होंने गवर्नर से यह भी कहा कि पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था.