Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: गोरखपुर में मर्डर की वारदात CCTV में कैद

VIDEO: गोरखपुर में मर्डर की वारदात CCTV में कैद

गोरखपुर के सिविल लाइंस इलाके में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या का वीडियो घटनास्थल के पास स्थित एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके चलते आरोपी पकड़े गए.

Advertisement
  • February 10, 2017 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर : गोरखपुर के सिविल लाइंस इलाके में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या का वीडियो घटनास्थल के पास स्थित एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके चलते आरोपी पकड़े गए.
 
ये घटना रात करीब रात 10 बजे की है, जब मृतक सौरभ पांडेय खाना खाने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर टहल रहा था. वह एमपी बालिका विद्यालय चौराहे से वापस घर की तरफ आते समय आरपीएम स्कूल के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से दो बाइक से चार युवक आए. 
 
भाई के सामने लगी गोली
दोनों बाइकें सौरभ को ओवरटेक कर कुछ दूरी पर रुक गईं. पीछे बैठे दो युवक गाड़ी से उतरकर सौरभ की तरफ बढ़े. एक युवक बीच में रुक गया. दूसरा उसके पास पहुंचा और कुछ कहने के बाद गोली मार दी. चार गोली मारने के बाद सभी आरोपी इंदिरा बाल विहार की तरफ भाग निकले. गोली सिर और सीने में लगी. कालोनी के लोग सौरभ को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. 
 
25 वर्षीय सौरभ पांडेय के पिता यमुना पांडेय जल निगमकर्मी हैं. मौके से पुलिस को नौ एमएम के दो कारतूस बरामद हुए हैं. जब सौरभ को गोली मारी गई तो उसका भाई नीरज घर के बाहर ही खड़ा था. गोली की आवाज सुनते ही वो दौड़ कर आया और उसने भागते बदमाशो में से दो की पहचान वैभव और विक्की के तौर पर की है. ये दोनों इसी जिले के रहने वाले हैं.
 
हो सकती है आपसी रंजिश
मृतक के भाई की मानें तो विक्की और वैभव यादव सौरभ के दोस्त थे. उनके बीच कुछ महीनों से कहा सुनी चल रही थी और कुछ आपसी विवाद था जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. 
 
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस की मानें तो कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में मृतक के घर से महज चंद कदमो पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक के ऊपर भी पहले से चार मुकद्दमे कैंट थाना क्षेत्र में दर्ज हैं. वहीं, इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश नजर आ रही है, फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
 

 

Tags

Advertisement