Categories: राज्य

JNU कांड की वर्षगांठ, बसंत में जेएनयू को भगवा करने की तैयारी…!

नई दिल्ली : आज का दिन जेएनयू की आने वाली जनरेशंस को ही नहीं देश की आने वाली जनरेशंस में भी चर्चा का विषय रहेगा. जेएनयू में पिछले साल 9 फरवरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया कि पूरे देश में बहस छिड़ गई कि आखिरी जेएनयू में ऐसा क्या होता है जो और किसी यूनीवर्सिटी में नहीं होता?
राष्ट्रवाद और वामपंथ में दो तीन चेहरे ऐसे उभरे जो कुछ के लिए हीरो और बहुतों के लिए विलेन बन गए. इस साल फिर फरवरी का महीना आ गया है और शुरुआत हो गई है जेएनयू को कुछ दिनों के लिए भगवा रंग में सराबोर कर देने की.
डीयू में हो चुका है उड़ान महोत्सव
संघ परिवार द्वारा समर्थित नाट्य संस्था ‘उड़ान’ अपने गठन के दूसरे साल में ही जेएनयू में तीन दिन का बड़ा महोत्सव करने जा रही है. पिछले साल ये उड़ान महोत्सव दिल्ली यूनीवर्सिटी में हुआ था तो अनुपम खेर, अनु मलिक, मधुर भंडारकर, चंद्रप्रकाश जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज उड़ान उत्सव में स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाने आए थे. इस बार ये महोत्सव जेएनयू में होगा, जिसके तहत स्ट्रीट प्ले, कार्टूनिंग, फोटोग्राफी, पेटिंग जैसी कई कलाओं का कॉम्पटीशन होगा. एक्टिंग की वर्कशॉप उड़ान पहले ही लगा चुका है.
इस साल ये उत्सव 15, 16 और 17 फरवरी को जेएनयू कैम्पस में होगा और 14 फरवरी की शाम को 8 बजे से एक विशाल मार्च के जरिए उस महोत्सव का आगाज होगा. पूरा कार्यक्रम और उसमें होने वाले नाटक राष्ट्रवाद से सराबोर हैं और मार्च गंगा ढाबे से साबरमती हॉस्टल तक होगा, जिसको उड़ान इन्वीटेशन यात्रा का नाम दिया गया है.
बॉलीवुड से जुड़ी लेखिका अद्वैता काला और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ उड़ान के पदाधिकारी इस मार्च की अगुवाई करेंगे, ऐसे में भारत माता की जय के नारे लगना स्वभाविक हैं. ऐसे में जेएनयू में सैकड़ों स्टूडेंट्स बाहर से भी होंगे. ऐसे में वामपंथी स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स का रुख क्या रहेगा, कहा नहीं जा सकता.
संघ की मीडिया टीम के लोग शामिल
कुल 8 अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम इन तीन दिनों में होंगे, दिल्ली के कई कॉलेजों के कुल 2000 स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा लेंगे और ये सारे कार्यक्रम जेएनयू कैम्पस में ही होंगे. अभी तक मुकेश खन्ना, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी, मनोज जोशी, विक्टर बनर्जी, अद्वैता काला और सुदीप्तो सेन जैसे चेहरों ने इसमें हिस्सा लेने की हामी भर दी है.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए करीब 200 वॉलेंटीयर्स दिन रात लगे हुए हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि संघ की मीडिया टीम के भी कुछ लोग इसमें मौजूद रहेंगे. वैसे भी हिंदी और अंग्रेजी के अलावा संस्कृत में अपनी प्रस्तुति रखने की छूट है और टॉपिक तो जगजाहिर है राष्ट्रवाद से ही जुड़े रहेंगे. ऐसे में फरवरी में अगला हफ्ता जेएनयू में भगवा रंग की लहर लाने वाला है, शुरुआत 14 फरवरी से हो जाएगी.
admin

Recent Posts

19 साल के सैम कोंस्टस की सैलरी में करोड़ों की बढ़ोतरी, एक और मैच खेलने पर मिलेगा भारी बोनस

Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…

5 hours ago

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का ट्रैलर हुआ लॉन्च, जानें कब होगी रिलीज

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…

5 hours ago

नीतीश के बाद अब सिर्फ 10 महीना बचा है… पीके का नीतीश कुमार को अल्टीमेटम!

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…

5 hours ago

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…

5 hours ago

रामायण धारावाहिक की उर्मिला का ऑस्ट्रेलियन लुक, मॉर्डन अवतार में दिखी एक्ट्रेस

भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…

5 hours ago

यूनुस के होश ठिकाने लगाना जरूरी! iTV सर्वे में लोग बोले- बंगाल की खाड़ी सैन्य अभ्यास करे भारत

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…

5 hours ago