झाबुआ: बुधवार को नगर उदय अभियान के हितग्राही सम्मेलन आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया और कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया मंच पर ही भिड़ गए. दरअसल सांसद भूरिया साढ़े 3 बजे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. मंच पर आते ही उन्होंने बारिया, कलेक्टर और नपा सीएमओ के सामने कार्यक्रम उनके आने के पहले शुरू कर देने पर नाराजगी जताई.
लगे हाथ नपा अध्यक्ष बारिया आरोप को नकारते हुए उन्हे समय पर आने की हिदायत दी कि और कहा कि वे साढ़े तीन बजे आप आये और दोष नगर पालिका का निकाल रहे हैं. जबकि आपको 1 बजे कार्यक्रम में आना था. इस पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कार्ड पर साढ़े तीन बजे का समय लिखा है लेकिन जब खुद सांसद भूरिया की निगाह कार्ड पर गयी तो उस पर समय 1 बजे ही लिखा गया था.
प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी की उपस्थिति में हो रही गरमा-गरम बहस में जब सांसद भूरिया को लगा की दाव उल्टा पड रहा है तो उन्होंने कार्यक्रम को शुरू करने के लिए कहा.
कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से था. 1 से 2 बजे तक अतिथियों के उद्बोधन, 2 से 3 बजे तक सीएम शिवराजसिंह चौहान के भाषण का लाइव टेलीकास्ट और इसके बाद 3 बजे से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण का था.
इस प्रकार मंच पर ही चले शब्दों के बाण
फिर से कार्यक्रम शुरू होने के बाद मंच को सबांधित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि योजनाओं का नाम बदल कर परोसा जा रहा है लेकिन इसका लाभ गरिबों को नहीं मिल रहा यहां पर भी सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कोई भी कुर्सी का पट्टा लिखा कर नहीं लाया है. वक्त के साथ बदलाव भी आता है. इतना ही नही भूरिया अपने उदभोधन मे कई बार आवेश मे आते हुए भी दिखे.
भूरिया के बाद मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी सांसद भूरिया के अरोपो का सिरे से जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश मे विकास के काम पन्द्रह सालों में भाजपा की सरकार ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे हो रहे हैं. माननीय सांसद महोदय विकास के काम में सहयोग करें फिर कुर्सी की बात करें.