छत्तरपुर : मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में रेत माफिया के दंबगई का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां रेत माफिया बन्दुक की नोक पर एसडीएम के सामने से अपना ट्रैक्टर छुड़ा ले गए. फिलहाल पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना बुधवार शाम बमीठा थाना क्षेत्र का है. खबर के अनुसार इलाके की खदानों की चेकिंग पर निकलीं राजनगर की एसडीएम सोनिया मीना शाम 4 बजे वो लौट रहीं थीं. इसी दौरान बमीठा थाने से कुछ दूरी पर उन्होंने रेत से भरा ट्रैक्टर जाते देखा तो उसे रुकवा लिया. फिर सोनिया ने पूछताछ के बाद उसे थाने ले जाने को कहा. ट्रैक्टर पर एक होमगार्ड सैनिक इसे थाने ले जाने के लिए बैठ गया.
इसके बाद जैसे ड्राइवर ने इस बात की सूचना अपने मालिक को सुचना दी तो माफिया अर्जुन सिंह अपने साथियों सहित मोटर साइकिलों से मौके पर पहुंच गया. फिर उसने उस होमगार्ड पऱ बंदूक तान दी. रेत माफिया ने होमगार्ड को धमकाते हुए उसे नीचे उतार दिया और ट्रैक्टर लेकर चला गया.
इस घटना के तुंरत बाद एसडीएम ने होमगार्ड को ले जाकर बमीठा थाने में आरोपी अर्जुन सिंह और उसके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है साथ ही आरोपी की बन्दुक का लाइसेंस कलेक्टर ने कैंसल कर दिया है. फिलहाल आरोपी अभी तक फरार है.