Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश में चल रही नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा अपने 59वें दिन में आज ओंकारेश्वर पहुंचेगी. जीवनदायिनी नर्मदा नदी के महत्व और पर्यावरण सरंक्षण के व्यापक सरोकारों के लिए लोगों की सक्रिय भागीदारी व समर्थन जुटाने के मकसद से राज्य सरकार पवित्र शहर ओंकारेश्वर में आज भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी.

Advertisement
  • February 9, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रही नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा अपने 59वें दिन में आज ओंकारेश्वर पहुंचेगी. जीवनदायिनी नर्मदा नदी के महत्व और पर्यावरण सरंक्षण के व्यापक सरोकारों के लिए लोगों की सक्रिय भागीदारी व समर्थन जुटाने के मकसद से राज्य सरकार पवित्र शहर ओंकारेश्वर में आज भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी.
 
 
इस सेवा यात्रा को लेकर ओंकारेश्वर में प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े साधु संत बुलाए गए हैं.
 
 
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और जगतगुरु शंकराचार्य की तपोभूमि है. यहां पर यात्रा के साथ-साथ शंकराचार्य के वक्तव्यो और कामों पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई है. यह संगोष्ठी गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू होगी जबकि पदयात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
 
बता दें कि नर्मदा के उद्गम स्थान अमरकंटक से 11 दिसंबर को शुरू हुई मध्यप्रदेश का यह नदी संरक्षण अभियान नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा 9 फरवरी यानि आज 59वें दिन में प्रवेश करने जा रहा है. भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर है. 

Tags

Advertisement