Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर : तेज रफ्तार का कहर, पार्टी करके लौट रहे 5 दोस्तों की मौत

कानपुर : तेज रफ्तार का कहर, पार्टी करके लौट रहे 5 दोस्तों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार रात एक कार एक्सीडेंट में 5 दोस्तों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बाद मे कार से उन लोगों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया.

Advertisement
  • February 8, 2017 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार रात एक कार एक्सीडेंट में 5 दोस्तों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई.  कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बाद मे कार से उन लोगों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. इन पांचों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि‍त कर दिया. 
 
बताया जा रहा है कि घटना भौंती-रूमा फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर हुई. कार बर्रा-2 निवासी कैलाश नाथ की बताई जा रही है. जिसे लेकर उनका बेटा किसलय मिश्र (22) साथी अंकित (24) के साथ निकला था. ये लोग तीन और दोस्‍तों के साथ पार्टी अटेंड करके घर वापस आ लौट रहे थे. कार में मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
 
कानपुर पुलिस के अनुसार नशे में होने के कारण गाड़ी को काबू में नहीं कर पाए और हाइवे के किनारे पेड़ से जा टकराई. इस घटना के बाद एसओ पनकी धर्मेद्र सिंह ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी जिसके कारण कार अनियंत्रित हुई और हादसा हुआ है. सभी मृतक व्यक्ति 20 से 25 उम्र के थे. पुलिस ने इन मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Tags

Advertisement