बुलन्दशहर : खुर्जा दोहरे हत्याकांड में मामले में बुलन्दशहर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बुलंदशहर एसएसपी सोनिया सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विधायक बनने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही अपने भाई विनोद और उसके दोस्त सचिन की हत्या कराई है. आरोपी मनोज और शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही अपने छोटे भाई और उसके दोस्त की हत्या कराई है. ऐसा मनोज ने जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए किया. जिससे वो चुनाव जीतकर विधायक बन सके. मनोज गौतम ने अपने भाई की हत्या की सुपारी शार्प शूटर फिरोज को दी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी सोनिया सिंह के अनुसार मोबाइल काल रिकार्डिंग के आधार पर कल शाम मनोज गौतम, परवेन्द्र एवं फिरोज को गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई मनोज की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है.
बता दें कि सोमवार की रात मनोज के भाई विनोद और उसके दोस्त सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन पुलिस को दोनों के शब मंगलवार को एनएच 91 पर स्थित गांव अगवाल के एक आम के बाग में बरामद हुए थे. बता दें कि सोमवार शाम 6 बजे रालोद महासचिव जयंत चौधरी की जनसभा के बाद विनोद गौतम और सचिन कार समेत लापता थे. इस हादसे के बाद से ही पुलिस का शक था कि इस हत्या में किसी करीबी का ही हाथ है.