Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 17वां अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन आज, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि

17वां अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन आज, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) आज हरियाणा के मानेसर में 17वें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे.

Advertisement
  • February 8, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) आज हरियाणा के मानेसर में 17वें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे.
 
इस दो दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जैसे प्रमुख मुद्दो पर चर्चा होगी. 
 
 
सम्मेलन का उद्देश्य इन चुनौतियों का सामना करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेष बलों के तैयार करना है. सम्मेलन में आतंकवाद, आईईडी के बढ़ते खतरों जैसी विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही सम्मेलन के दौरान आतंकवाद विरोधी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. 
 
 
इस प्रदर्शनी में आतंकवाद से लड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा.इसके अलावा सम्मेलन में पठानकोट में शहीद हुए लें. कर्नल निरंजन के नाम पर बने आडिटोरियम का उद्घाटन भी किया जाएगा.

Tags

Advertisement