Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आशा किरण होम में हुई मौतों पर केंद्र सरकार ने दिल्ली से मांगा जवाब

आशा किरण होम में हुई मौतों पर केंद्र सरकार ने दिल्ली से मांगा जवाब

नई दिल्ली : आशा किरण होम में हुई 11 बच्चों की मौत के मामले में केंद्र ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले मुख्य आयुक्त (दिव्यांगजन) कार्यालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार से तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है.    आशा किरण […]

Advertisement
  • February 7, 2017 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आशा किरण होम में हुई 11 बच्चों की मौत के मामले में केंद्र ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले मुख्य आयुक्त (दिव्यांगजन) कार्यालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार से तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है. 
 
आशा किरण मंद बुद्धि बाल गृह, समाज कार्य विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित संस्था है. यहां पर मंद बुद्धि बच्चों की देख-रेख, शिक्षा, सुरक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, उपचार और पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 
 
 
मुख्यमंत्री ने किया हस्तक्षेप
पिछले दो महीनों में यहां मानसिक रूप से विकलांग 11 बच्चों की मौतों का मामला सामने आया है. साथ ही दो मानसिक तौर से अक्षम महिलाओं के निर्वस्त्र घूमने की बात भी सामने आई है. इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाज कल्याण विभाग के मुख्य सचिव को चिट्ठी लेकर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. 
 
बता दें कि पिछले साल 16 फरवरी को भी आशाकिरण में 36 मौतों का मामला उठा था जिस पर दिल्ली प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट में पाया गया कि संस्था गृह में स्टाफ की बहुत कमी है और इस कारण बच्चों की ठीक से देखभाल नहीं हो पा रही है. इस संस्था में कुल 982 बच्चों पर तीन प्रशिक्षित कर्मी हैं. पिछले पांच सालों में 163 बच्चों की मौत हो चुकी है. 
 

 

Tags

Advertisement