Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डॉक्टरों ने पैसे के लालच में 2200 महिलाओं का गर्भाशय निकाला

डॉक्टरों ने पैसे के लालच में 2200 महिलाओं का गर्भाशय निकाला

कर्नाटक के कलबुर्गी में डाक्टरों के पैसे के लालच में 2200 महिलाओं का गर्भाशय निकाल लेने का मामला सामने आया है. डाक्टर आरपेशन के बहाने महिलाओं का गर्भाशय निकाल लेते थे. डाक्टरों के लालच से कईयों का जीवन बर्बाद हो गया है.

Advertisement
  • February 7, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू : कर्नाटक के कलबुर्गी में डाक्टरों के पैसे के लालच में 2200 महिलाओं का गर्भाशय निकाल लेने का मामला सामने आया है. डाक्टर आरपेशन के बहाने महिलाओं का गर्भाशय निकाल लेते थे. डाक्टरों के लालच से कईयों का जीवन बर्बाद हो गया है.
 
पैसों के लालच में डाक्टरों ने पेशे को शर्मसार कर दिया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक छोटी-छोटी बिमारियों में जैसे पेट दर्द तक में बताया जाता था कि उनके गर्भाशय में संक्रमण है जिसके वजह से ऑपरेशन करना पड़ेगा.
 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराया जाता था. कहा जाता था कि आपरेशन नहीं होगा तो कैंसर हो सकता है. कैंसर होने के डर से महिलाएं ऑपरेशन कराती थीं. आपरेशन में उनका गर्भाशय निकाल लिया जाता था.
 
अखबार की खबर के मुताबिक इस रैकेट का खुलासा ड़ेढ साल पहले 2015 में हुआ था. स्वास्थय विभाग की टीमों ने मामले की जांच की और अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. बावजूद इसके अस्पतालों नें यह काला धंधा बंद नहीं किया. अस्पताल आज भी ऐसा ही कर रहे हैं.
 

Tags

Advertisement