Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चेन्नई : AIADMK विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आज, शशिकला को चुना जा सकता है CM

चेन्नई : AIADMK विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आज, शशिकला को चुना जा सकता है CM

चेन्नई में थोड़ी देर में AIADMK विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायक पार्टी की जनरल सेक्रेटरी वीके शशिकला को सीएम चुना जा सकता है. बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को दो महीने पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
  • February 5, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : चेन्नई में थोड़ी देर में AIADMK विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायक पार्टी की जनरल सेक्रेटरी वीके शशिकला को  सीएम चुना जा सकता है. बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को दो महीने पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई है.
 
 
संभावना जताई जा रही है कि पन्‍नीरसेल्‍वम की मुख्‍यमंत्री पद से छुट्टी हो सकती है और अम्‍मा (जयललिता) की बेहद खास शशिकला खुद मुख्‍यमंत्री बन सकती हैं. इधर द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता ने जयललिता के परिवार के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदान नहीं किया था. अगर ऐसा होता है तो ये राज्य की जनता के साथ धोखा होगा. 
 
 
बता दें कि जयललिता के निधन के बाद ओ पन्नीरसेल्व को तमिलनाडु का सीएम बनाया गया था. वहीं दूसरी ओर जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने शशिकला के मुख्‍यमंत्री बनने की संभावना पर कहा कि अगर पन्‍नीरसेल्‍वम को हटाकर शशिकला खुद राज्‍य की मुखिया बनती हैं तो यह सेना में तख्‍तापलट जैसा होगा.  

Tags

Advertisement