Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आनंद विहार बस स्टैंड से एक करोड़ का कैश बरामद, दो गिरफ्तार

आनंद विहार बस स्टैंड से एक करोड़ का कैश बरामद, दो गिरफ्तार

आनंद विहार बस अड्डे से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक करोड़ रुपए का कैश बरामद किया है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को भी इतनी बड़ी रकम के साथ हिरासत में लिया है. आरोपियों की पहचान अशोक और रमजान अली के रूप में हुई है.

Advertisement
  • February 5, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आनंद विहार बस अड्डे से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक करोड़ रुपए का कैश बरामद किया है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को भी इतनी बड़ी रकम के साथ हिरासत में लिया है. आरोपियों की पहचान अशोक और रमजान अली के रूप में हुई है. 
 
पुलिस अफसरों के मुताबिक, 1 करोड़ की रकम में अधिकतर 2000 के नए नोट हैं. दोनों आरोपी शुक्रवार शाम को बैग लेकर बस अड्डे पर संदिग्ध हालत में चहल कदमी कर रहे थे. वहां मौजूद पुलिस को वालों को शक हुआ. शुरू में तो गुमराह किया लेकिर सख्ती करने पर आरोपियों ने बताया कि वह कैश लेकर आनंद विहार बस अड्डा होते हुए लखनऊ जा रहे थे. कैश की डिलिवरी लखनऊ में देनी थी.
 
दिल्ली पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम रमजान अली (35 वर्ष) और अशोक (33 वर्ष) है. आयकर अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी बरामद रकम को मेरठ से लखनऊ लेकर जा रहे थे. मेरठ से लखनऊ के लिए डायरेक्ट साधन न होने की वजह से पहले वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे. लखनऊ के लिए वहां से भी ट्रेन नहीं मिलने के बाद दोनों आनंद विहार बस स्टेशन पहुंचे थे.

Tags

Advertisement