इलाहाबाद में पतंग के जरिए लोगों से की जा रही है वोट डालने की अपील

यूपी में चुनावों की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले राज्य में मतदान करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इलाहाबाद में लोगों को जगारुक करने के लिए पतंगों का सहारा लिया गया.

Advertisement
इलाहाबाद में पतंग के जरिए लोगों से की जा रही है वोट डालने की अपील

Admin

  • February 4, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद : यूपी में चुनावों की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले राज्य में मतदान करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इलाहाबाद में लोगों को जगारुक करने के लिए पतंगों का सहारा लिया गया. 
 
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को इलाहाबाद में पतंग महोत्सव का अयोजन किया गया. इस दौरान जो पतंगें उड़ाई गईं उनमें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले स्लोगन लिखे गए थे. 
 
मतदान करने की शपथ दिलाई
साथ ही महोत्सव में मौजूद लोगों को मतदान जरूर करने और दूसरों को भी जागरुक करने की शपथ दिलाई गई. यह महोत्सव इलाहाबाद में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया गया था. इसमें रैपिड एक्शन फोर्स और कई सामाजिक संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया था. 
 
 
 
इलाहाबाद में कम वोटिंग
इस मौके पर महोत्सव में शामिल लोगों ने पतंगे उड़ाई और कुछ देर बाद उन्हें हवा में छोड़ दिया. इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन भी किया गया. इस महोत्सव में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. 
 
बता दें कि इलाहाबाद में ये अभियान इसलिए भी चलाया गया क्योंकि पिछले कुछ चुनावों में देश में जिन जगहों पर कम वोटिंग हुई है, उनमें इलाहाबाद का नाम भी शामिल है. 
 

 

Tags

Advertisement