Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गर्लफ्रेंड को मारकर चबूतरे में गाड़ने वाले हैवान ने अपने मां-बाप का भी किया था कत्ल

गर्लफ्रेंड को मारकर चबूतरे में गाड़ने वाले हैवान ने अपने मां-बाप का भी किया था कत्ल

अपनी गर्लफ्रेंड को मार कर चबूतरे की नीचे गाड़ देने वाले सिरफिरे आशिक उदयन दास ने पुलिस को बताया है कि उसने सात साल पहले रायपुर में अपने माता-पिता को भी मारकर बगीचे में गाड़ दिया था.

Advertisement
  • February 4, 2017 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: अपनी गर्लफ्रेंड को मार कर चबूतरे की नीचे गाड़ देने वाले सिरफिरे आशिक उदयन दास ने पुलिस को बताया है कि उसने सात साल पहले रायपुर में अपने माता-पिता को भी मारकर बगीचे में गाड़ दिया था. 
 
पुलिस के अनुसार उसने पहले बताया था कि उसकी मां अमेरिका में रह रही है और पिता जी की मौत हो चुकी है. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया.
 
उसने ये बात कबूल की सात साल पहले उसने रायपुर में अपनी माता-पिता की हत्या कर उनका शव बगीचे में ही गाड़ दिया था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा था कि उसकी माता रायपुर में डीएसपी के पद से रिटायर हुई थी.
 
दरअसल उदयन दास भोपाल में एक लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पुलिस के अनुसार उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसका शव अपने ही घर में एक मार्बल के चबूतरे के निचे गाड़ कर दफना दिया था.
 
पुलिस के अनुसार उदयन ने महिला के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी. आरोपी युवक अपने आप को आईआईटी पास आउट बताता है, जो कि असलियत में सिर्फ 12 वीं पास है. 

Tags

Advertisement