Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब मछली का भी होगा बीमा, चोरी होने और मरने पर मिलेगा मुआवजा…

अब मछली का भी होगा बीमा, चोरी होने और मरने पर मिलेगा मुआवजा…

मछली व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब आप अपनी मछली का भी बीमा करा सकते हैं. जिसके बाद अगर आपकी तालाब की मछली को सूखा और बाढ़ से कोई क्षति पहुंचती है तो इस पर आप मुआवजा पा सकते हैं.

Advertisement
  • February 4, 2017 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. मछली व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब आप अपनी मछली का भी बीमा करा सकते हैं. जिसके बाद अगर आपकी तालाब की मछली को सूखा और बाढ़ से कोई क्षति पहुंचती है तो इस पर आप मुआवजा पा सकते हैं. 
 
 
दरअसल, बिहार में मत्स्य निदेशालय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव के अनुसार मछलीपालन को भी अब कूषि का दर्जा मिल चुका है. ऐसे में मछलीपालकों को नुकसान से बचाने के लिए 2017-18 से नए प्रावधानों के आधार पर मछलियों को बीमा किया जाएगा.
 
 
इस बीमा योजना के अनुसार मछली चाहे बीमारी से मरे या किसी प्राकृतिक आपदा, वज्रपात आदि से, मछलीपालक को मुआवजा मिलेगा. खास बात यह है कि अगर आपकी मछली को किसी ने जहर देकर मार दिया हो या चोरी कर लिया गया हो इस पर भी आप मुआवजा पा सकते हैं. 
 
इस नए बीमा योजना के अनुसार मछलीपालक को 50 या 30 प्रतिशत राशि यानी 2000 या 1200 रुपए प्रति एकड़ की दर से भुगतान करना पड़ सकता है. साथ ही बाकि कि राशि राज्य सरकार भुगतान द्वारा भुगतान की जाएगी. प्रीमियम राशि में आगे बदलाव भी किया जा सकता है. खबर है कि प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद मछली बीमा योजना लागू कर दी जाएगी. 
 

Tags

Advertisement