Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला की नाक में घुसा कॉकरोच, 45 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टरों ने जिंदा बाहर निकाला

महिला की नाक में घुसा कॉकरोच, 45 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टरों ने जिंदा बाहर निकाला

कभी आपने सुना है कि कॉकरोच ने किसी इंसान की नाक में घर कर लिया हो. जी हां चेन्नई में एक औरत की नाक में एक कॉकरोच ने अपना घर बन लिया था. तीन अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद उन्हें इस कॉकरोच से मुक्ति मिल पाई.

Advertisement
  • February 3, 2017 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: कभी आपने सुना है कि कॉकरोच ने किसी इंसान की नाक में घर कर लिया हो. जी हां चेन्नई में एक औरत की नाक में एक कॉकरोच ने अपना घर बन लिया था. तीन अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद उन्हें इस कॉकरोच से मुक्ति मिल पाई.
 
चेन्नई के इंजाबाकम इलाके की रहने वाली सेल्वी को अपनी नाक में अचानक कुछ हलचल महसूस हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी नाक को सूजी हुई पाया.
 
सेल्वी को इसके बाद एक और अस्पताल ले जाया गया. पर वहां भी कोई इस बात का पता नहीं लगा पाया कि नाक की सूजन का कारण क्या है.
 
 
तीसरे अस्पताल में स्कैनिंग के दौरान डॉक्टरों को उनकी नाक में किसी गतिमान चीज के होने का पता चला. यहां डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के माध्यम से सेल्वी की नाक में एक जिन्दा कॉकरोच के चलते हुए पाया. बाद में सक्शन पाइप और एक चिमटी के माध्यम से सेल्वी की नाक से उस कॉकरोच को निकाला जा सका. 

Tags

Advertisement