जयपुर में दोस्ती, भोपाल में शादी और फिर आंगन में ही दफनाकर बनाया चबूतरा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस का मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप भी कांप उठेंगे. सात महीने से गायब एक युवती का पता तब चला जब प्रेमी से बने पति ने ही उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी की हत्या करके अपने ही घर में सीमेंट के अंदर दफना दिया.

Advertisement
जयपुर में दोस्ती, भोपाल में शादी और फिर आंगन में ही दफनाकर बनाया चबूतरा

Admin

  • February 3, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस का मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप भी कांप उठेंगे. सात महीने से गायब एक युवती का पता तब चला जब प्रेमी से बने पति ने ही उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी की हत्या करके अपने ही घर में सीमेंट के अंदर दफना दिया.
 
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले की रहने वाली आकांक्षा के पिता ने यहां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर वहां की पुलिस भोपाल जांच के लिए पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी पति उदय दास का पता लगाया गया. जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. जब पुलिस ने उस दबाव डालकर पूछा तो उसे आकांक्षा की हत्या करने की बात कबूल की.
 
 
2007 में जयपुर एयरपोर्ट में हुई थी मुलाकात
पुलिस के मुताबिक आरोपी उदय दास ने बताया कि उसकी और आकांक्षा की मुलाकात 2007 में जयपुर एयरपोर्ट में हुई थी. उदयन वहां नौकरी की तलाश में गया था. उसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहने लगे. उसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 2015 में कोर्ट मैरिज कर ली थी.
 
शादी के बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. झगड़े से तंग आकर उदय ने आकांक्षा की हत्या करके घर में ही दफना दिया फिर कुछ दिनों बाद दफन की हुई जगह पर सीमेंट का चबूतरा बनवा दिया.
 
 
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल आकांक्षा ने उदय से अपने रिश्ते के लिए घर छोड़ दिया था और कहा था कि दोनों की जॉब न्यूयॉर्क में लग गई है. उसने अपने परिवार से फोन पर आखिरी बात जुलाई में हुई थी. उसके बाद सिर्फ चैटिंग होती थी. कुछ दिनों बादे पिता और भाई को इस बात का जब शक हुआ तो उन्होंने लोकेशन का पता लगाया तो भोपाल का नंबर इस्तेमाल हो रहा था. आकांक्षा के परिवार वालों को शक था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है इसके लिए उन्होंने बांकुरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस जांच कर आरोपी को पकड़ा तो हत्या का पता चला.
 
आपको बता दें कि आरोपी की मां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डीएसपी रह चुकी हैं. वहीं, पिता बीएचईएल में जॉब करने के बाद रिटायर हुए थे. आरोपी अपने माता-पिता से अलग रहता है.

Tags

Advertisement