कोरापुट : ओडिशा के कोरापुट में हाइवे पर लैंडमाइन ब्लास्ट कर नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी उड़ा दी, इस हमले में अभी तक 8 जवान शहीद हो गए हैं तो वहीं 20 से ज्यादा के घायल होने की खबर है.
ये वारदात जगदलपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर सुनकी के पास हुई है. धमाका इतना जोरदार था कि हाइवे पर 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया.
ओडिशा के कोरापुट नेशनल हाईवे 26 में हुए इस ब्लास्ट में ओडिशा स्टेट आर्म पुलिस (ओएसपी) के 7 जवान शहीद हो गए जबकि 20 से अधिक जवान गंभी रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम पुलिस वेन मे सवार होकर ये जवान सुनकी से कोरापुट लौट रहे थे, इस दौरान नक्सलियों की ओर से पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर प्लांट किए गए आईडी बम की चपेट मे आने से पुलिस वेन के पऱखच्चे उड गए और गाड़ी में सवार 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल जवानों को कोरापुट जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है. जहां अभी भी कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि घटनास्थल जगदलपुर से 120 कि.मी की दूरी पर है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों के मलकानगिरी डीवीजन ने इस घटना को अंजाम दिया है.