कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ में 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 100 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है.
दबे हुए लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह घटना बुधवार की दोपहर में हुई थी, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना बुलानी पड़ी.
कानपुर के एसएसपी आकाश कुलहरि ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं इस हादसे को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कानपुर हादसे को लेकर ट्वीट कर पल-पल की खबर लेने की बात कही है.
दिल्ली में भी हुआ हादसा
बुधवार की रात को दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी एक बिल्डिंग ढह गई. देर रात करीब 2 बजे अचानक एक बिल्डिंग की छत गिर गई. गनीमत रही कि जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, उसके सेकेंड फ्लोर पर कोई नहीं था. बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था.