Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर में ढही 6 मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत

कानपुर में ढही 6 मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. कानपुर के जाजमऊ इलाके में निर्माणाधीन छह मंजिला बिल्डिंग ढह गई. जिसके चलते वहां काम कर रहे करीब पचास मजदूर मलबे में दब गए. मलबे में से करीब दो दर्जन लोगों को निकालकर काशीराम अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
  • February 1, 2017 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. कानपुर के जाजमऊ इलाके में निर्माणाधीन छह मंजिला बिल्डिंग ढह गई. जिसके चलते वहां काम कर रहे करीब पचास मजदूर मलबे में दब गए. मलबे में से करीब दो दर्जन लोगों को निकालकर काशीराम अस्पताल भेजा गया है.
 

सूत्रों की मानें तो इस हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की मौत की आशंका है और कई लोग मलबे में अब तक दबे हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कानपुर के जाजमऊ में एक निर्माणाधीन भवन आज गिर गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

 
घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर सेना बुलानी पड़ी है. कानपुर के एसएसपी आकाश कुलहरि ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं इस हादसे को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कानपुर हादसे को लेकर ट्वीट कर पल-पल की खबर लेने की बात कही है.
 
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना व फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आर्मी व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है. कानपुर के डीएम कौशल राज ने बताया कि प्रशानस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सकुशल बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. 

Tags

Advertisement