Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाराबंकी : बस और बोलेरो की टक्कर में 9 लोगों की मौत

बाराबंकी : बस और बोलेरो की टक्कर में 9 लोगों की मौत

बाराबंकी के रामनगर इलाके में लखनऊ से बहराइच जा रही रोडवेज की बस ने एक बोलेरो को टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के कारण 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
  • February 1, 2017 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रामनगर : बाराबंकी के रामनगर इलाके में लखनऊ से बहराइच जा रही रोडवेज की बस ने एक बोलेरो को टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के कारण 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
मामला थाना रामनगर क्षेत्र के चौकाघाट इलाके का है. जानकारी के मुताब‌िक सभी लोग बहराइच के सैयद सालार मसूद गाजी दरगाह पर जा रहे थे. बोलेरो चालक मुन्ना मवई गांव का रहने वाला है, उसके भाई के ससुरालीजन साथ में थे. सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शव को निकाला. घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. 
 
चश्मदीदों के अनुसार हादसा बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो इंड‌िका को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही रोडवेज से टकरा गई. बस और बोलेरो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

Tags

Advertisement