नई दिल्ली. अगर जीव-प्रजातियों के समाप्त होने की यही रफ्तार बनी रही, तो दो पीढ़ियों के भीतर 75 फीसदी जीव-प्रजातियां विलुप्त हो जायेंगी और अगर मनुष्य ने अपनी जीवनशैली ऐसी ही बनाये रखी तो सवा दो सौ वर्षो के भीतर धरती महाविनाश के गाल में समा जायेगी. ‘साइंस एडवांसेज’ नामक जर्नल में प्रकाशित उच्चस्तरीय शोध में कहा गया है कि विविध जीव-प्रजातियों के लुप्त होने की रफ्तार हैरतअंगेज तौर पर सामान्य से 100 गुना ज्यादा बढ़ गयी है.
करीब साढ़े छह करोड़ वर्ष पहले इस धरती से डायनासोर खत्म हुए थे और पूरी धरती को एक भयावह शीतयुग ने घेर लिया था. वैज्ञानिक बताते हैं कि डायनासोर युग से पहले भी कुल चार दफे धरती से जीवन का समूल नाश हुआ और अब हमारी धरती ‘छठे महाविनाश’ की ओर तेजी से बढ़ रही है. शोध के तथ्य बताते हैं कि पिछले सौ साल में धरती से कुल 477 केशरुकी (रीढ़धारी) प्राणी हमेशा के लिए समाप्त हो गये और यह सब हुआ है मनुष्य की आधुनिक जीवनशैली के कारण.
अगर मनुष्य अपने आधुनिक रूप में नहीं रहता, तो अस्तित्व के नाश की अपनी स्वाभाविक गति के हिसाब से सन् 1900 से अब तक महज 9 प्रकार के कशेरुकी प्राणी ही नाश को प्राप्त हुए रहते, 477 किस्म के रीढ़धारी प्राणियों को समाप्त होने में करीब 10,000 वर्ष का समय लगता. शोध लेख में स्पष्ट कहा गया है कि जिस गति से धरती से जीव-प्रजातियों का नाश हो रहा है, वह जैव-विविधता में आ रहे भयावह संकट का पता देता है.
अगर जीव-प्रजातियों के समाप्त होने की यही रफ्तार बनी रही, तो महज दो पीढ़ियों के भीतर धरती से 75 फीसदी जीव-प्रजातियां विलुप्त हो जायेंगी और अगर मनुष्य ने अपनी जीवनशैली आज जैसी ही बनाये रखी तो फिर दो सौ से सवा दो सौ वर्षो के भीतर धरती महाविनाश के गाल में समा जायेगी. पिछले साल भी इसी तरह का एक अध्ययन प्रकाशित हुआ था. तब कहा गया था कि बीते 35 सालों में धरती पर मनुष्य की आबादी दो गुनी हो गयी है, लेकिन इसी अवधि में वैश्विक पर्यावरणीय बदलावों के कारण तितली, मकड़ी, मक्खी जैसे अकेशरुकी प्राणियों की संख्या में 45 प्रतिशत की कमी आयी है.
वैज्ञानिकों को हैरत इस बात की थी कि कशेरुकी प्राणियों की संख्या भी धरती पर तकरीबन इसी रफ्तार से घट रही है, जबकि कशेरुकी प्राणी विपरीत परिस्थितियों में जीवन जी पाने में तुलनात्मक रूप से कहीं ज्यादा सक्षम होते हैं. पिछले साल के अध्ययन ने स्पष्ट किया कि योग्यतम की उत्तरजीविता, अनुकूलन और प्राकृतिक चयन का जैवशास्त्रीय सिद्धांत जितना 19वीं सदी की संध्यावेला में सच नजर आता था, उतना 21 सदी की विहान-वेला में नहीं
निकट भविष्य में धरती के महाविनाश की चेतावनी देनेवाले, हमारी मौजूदा जीवनशैली पर अंगुली उठानेवाले शोध आगे भी आयेंगे और ये शोध हमसे सवाल पूछेंगे कि क्या हम अधिकतम लोगों के अधिकतम भौतिक सुख के राजनीतिक दर्शन को छोड़ कर मानुष और धरती के शेष जीवन के बीच सहकार स्थापित कर सकनेवाला कोई वैकल्पिक जीवन-दर्शन अपनाने के लिए तैयार हैं? इस तैयारी में ही जीवन है, इस तैयारी में ही मनुष्यता का भविष्य है.
एजेंसी इनपुट भी
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…