Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड के छिन्नमस्ता मंदिर में युवक ने चढ़ाई खुद की बलि

झारखंड के छिन्नमस्ता मंदिर में युवक ने चढ़ाई खुद की बलि

बिहार के रहने वाले एक भक्त ने राजरप्पा के प्रसिद्ध छिन्नमस्ता मंदिर में माता को खुश करने के लिए मंदिर परिसर में गले को चाकू से काटकर माता को चढ़ाने का प्रयास किया.

Advertisement
  • January 31, 2017 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची: बिहार के रहने वाले एक भक्त ने राजरप्पा के प्रसिद्ध छिन्नमस्ता मंदिर में माता को खुश करने के लिए मंदिर परिसर में गले को चाकू से काटकर माता को चढ़ाने का प्रयास किया.
 
बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला संजय नट(35) सुबह 6:20 मिनट पर मंदिर के गर्भ-गृह में दर्शन के लिए पहुंचा जहां पुजारी और कुछ अन्य भक्तों के सामने उसने एक खन्जर से अपने सर काट कर माता को चढाने का प्रयास किया.
 
जिसके बाद कुछ देर के लिए मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस बीच मंदिर में दर्शन को तीन घंटे के लिए रोक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मंदिर के गृभ-गृह में पड़ी व्यक्ति की लाश से एक पेपर बरामद हुआ जिसमे व्यक्ति का नाम, पता और टेलीफोन नंबर लिखा था. 
 
 
जिसके आधार पर पुलिस ने उसके घर वालों को सूचित किया. ये मंदिर एक शक्ति-पीठ के रूप में माना जाता है. मंदिर के पुजारी के अनुसार अमावस्या की रात कुछ तांत्रिक यहां पूजा करने आते है जो माता को खुश करने के लिए अपनी उंगली से खून निकाल कर माता को अर्पण करते है. 
 

Tags

Advertisement