Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गठबंधन नहीं ‘ठगबंधन’ हुआ है सपा-कांग्रेस के बीच : योगी आदित्यनाथ

गठबंधन नहीं ‘ठगबंधन’ हुआ है सपा-कांग्रेस के बीच : योगी आदित्यनाथ

भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्नाथ ने योगी ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन को ठगबंधन बताया. योगी ने कहा है कि लोगों को वोट देते वक्त रेप और दंगों को याद रखना चाहिए. योगी ने ये बातें लोनी और साहिबाबाद में भाजपा प्रत्याशियों नंदकिशोर गुर्जर और सुनील शर्मा के समर्थन में प्रचार करते वक्त कही.

Advertisement
  • January 31, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद : भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्नाथ ने योगी ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन को ठगबंधन बताया. योगी ने कहा है कि लोगों को वोट देते वक्त रेप और दंगों को याद रखना चाहिए.  योगी ने ये बातें लोनी और साहिबाबाद में भाजपा प्रत्याशियों नंदकिशोर गुर्जर और सुनील शर्मा के समर्थन में प्रचार करते वक्त कही.
 
योगी ने कहा दस साल और पांच साल देश और प्रदेश को लूटने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव अब मिलकर प्रदेश को लूटने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में सुशासन के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. योगी ने कहा सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो प्रदेश में सुशासन दे सकती है. 
 
 
योगी ने कहा जो जैसे लोग हैं उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने कहा बदलाव के लिए प्रदेश में भाजपा के सरकार की जरुरत है. योगी ने कहा प्रशासन अगर धर्म के आधार पर कार्रवाई करेगा तो अन्याय बढ़ेगा. सपा- कांग्रेस गठबंधन की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा खुद मुलायम सिंह यादव ने इस गठबंधन को गलत बताया है. योगी ने कहा यह गठबंधन जनता को ठगने के लिए किया गया है.
 
 
योगी ने कहा सपा के कार्यकाल में सिर्फ अपराध बढ़े हैं और जगह-जगह दंगे हुए हैं. उन्होनें सपा सरकार पर जाति और धर्म देखकर सरकार चलाने का आरोप लगाया और तीखी आलोचना की. उन्होंन  कहा भाजपा की सरकार आने पर अपराधी जेल मे होंगे. योगी ने भाजपा के घोषणापत्र को संकल्पपत्र बताया.
 

Tags

Advertisement