Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंडप में दुल्हन कर रही थी इंतज़ार, दरवाजे पर था दूल्हा, तभी चली गोली और….

मंडप में दुल्हन कर रही थी इंतज़ार, दरवाजे पर था दूल्हा, तभी चली गोली और….

पूरा घर शादी की खुशियों में सराबोर था. दुल्हन मंडप में बैठी थी. दूल्हा भी घोड़ी पर सवार होकर मंडप में पहुंचने ही वाला था कि एक गोली उसके पैरों को छलनी करते हुए निकल गई. खुशी का माहौल मातम में बदल गया. तुरंत दुल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
  • January 31, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सहरसा : पूरा घर शादी की खुशियों में सराबोर था. दुल्हन मंडप में बैठी दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दूल्हा दरवाजे पर घोड़ी पर सवार बैठा था कि तभी एक गोली उसके पैरों को छलनी करते हुए निकल गई और पल भर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
 
यह घटना बिहार के सहरसा के बसनही थाना के बैठ मुसहरी गांव की है, जहां रविवार को शादी की रात लड़की पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में दूल्हा घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी थी, हालांकि उसका इलाज पास के ही एक अस्पताल में हुआ. अब वह ठीक है. 
 
 
घटना के बाद मंडप में बैठी दुल्हन रोने लगी, वहीं लड़के के पिता ने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि किसी तरह मान-मनौवल के बाद अगले दिन सुबह शादी संपन्न हुई. वहीं इस घटना पर बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है लेकिन लड़का पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की गई है इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया है.
 
बता दें कि बैठ मुसहरी पंचायत के डीह टोला के वीरचन्द्र मंडल की लड़की की शादी रविवार को रघुनाथपुर गांव के चन्द्रदेव मंडल के बेटे रंजीत कुमार के साथ होने वाली थी. बारात दरवाजे पर पहुंची ही थी कि लड़की पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग में दूल्हे को गोली लग गई.

Tags

Advertisement