लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक तेल मिल में हुए जहरीली गैस के रिसाव से अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है. लातूर में कीर्ति ऑयल मिल्स में कल एक टैंक को साफ करने के दौरान जहरीली गैस के कारण सात कामगारों की मौत हो गई थी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के एक टैंक से दो और शव बरामद हुए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा सोमवार उस समय हुआ, जब कुछ मजदूर तेल मिल के ड्रेनेज टैंक की सफाई के लिये टैंक में उतरे थे. लंबे समय बाद भी मजदूरों के बाहर नहीं आने तथा कोई हलचल न होने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. एक अधिकारी के अनुसार पहले से फंसे मजदूरों को देखने के लिए कुछ अन्य मजदूर ट्रंक में उतरे लेकिन वे भी वापस नहीं आए. जहरीली गैस के कारण उनकी भी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही राज्य के मंत्री संबाजी पाटिल निलांगेकर और रेवेन्यू और पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे. मृतकों की पहचान दागदु पवार, बलिराम पवार, नरेंद्र टेकाले, राम तेर्म्स, रामेश्वर शिंदे, शिवाजी सरकटे, मारुति गायकवाड़, परमेश्वरा बिराजदार और आकाश भूसे के रुप में की गई है.