नई दिल्ली : दिल्ली के सबसे मशहूर और चहल-पहल वाले इलाके कनॉट प्लेस से एक घड़ी के शो रूम से 680 घड़ियों की चोरी हुई हैं. चोरी हुई घड़ियों की कीमत 1.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. घटना 28 जनवरी की रिगल बिल्डिंग की एक शो रूम की है.
शिकायतकर्ता मयंक बरोडिया के मुताबिक, ‘जब हम सुबह इस दुकान में आए, गार्ड ने पिछली रात हुई चोरी के बारे में हमें बताया. फिर हमने देखा कि कैसियो, गेस, फासो, टाइटन, ओमेगा, लांगिन्स, राडो जैसे ब्रांड्स की घड़ियों की चोरी हो गई थी. साथ ही डेढ़-दो लाख रुपये नकदी और मरम्मत के लिए आई घडियां भी गायब थीं.’
रिपोर्ट के मुताबिक दुकान का शटर टूटा हुआ था. तबियत खराब होने का कारण दुकान का गार्ड छुट्टी पर था. बरोडिया ने बताया कि रात में दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद रहते हैं जिस कारण चोरी की वारदात कैमरे में कैद नहीं हुई .फिलहाल पुलिस आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.