बिहार में बेलगाम अपराधी, बीच सड़क पर घूम-घूमकर की फायरिंग

बिहार सरकार अपराधियों पर लगाम कसने के चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले, लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हैं. इसका ताजा सबूत अशोक राजपथ पर रविवार की शाम हुई फायरिंग है.

Advertisement
बिहार में बेलगाम अपराधी, बीच सड़क पर घूम-घूमकर की फायरिंग

Admin

  • January 30, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार सरकार अपराधियों पर लगाम कसने के चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले, लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हैं. इसका ताजा सबूत अशोक राजपथ पर रविवार की शाम हुई फायरिंग है.
 
बिहार की राजधानी पटना का अशोक राजपथ रविवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. दो अपराधियों ने पहले जमकर मारपीट की और फिर उससे मन नहीं भरा तो बीच सड़क पर घूम-घूमकर फायरिंग भी की.
 
 
बेलगाम अपराधियों के इस तांडव ने इलाके में अफरातफरी मच गई. सड़क किनारे खुली दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए. बदमाशों ने बीएन कॉलेज के सामने कपड़े की दुकान को भी निशाना बनाना चाहा, लेकिन पुलिस को देख अपराधी गली के रास्ते पैदल भागने लगे.
 
पुलिस ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे भाग निकले. इस दौरान दारोगा सत्येंद्र कुमार सिंह गिरकर घायल भी हो गए. यह पूरी घटना एक दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.
 
 
अपराधियों की पहचान मखनियां कुआं निवासी नंदलाल साव उर्फ नंदू और नटराज गली निवासी मनोज के रूप में हुई है. दोनों की तलाशी के लिए छापेमारी हो रही है. घटना के बाद व्यापारियों में खौफ का माहौल है.

Tags

Advertisement