पुणे : इन्फोसिस के पुणे ऑफिस में घुसकर एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या हुई है. हत्या के शक में सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
घटना के पुणे के हिंदजवाड़ी के राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क स्थित दफ्तर की है, जहां रविवार को एक 25 साल की महिला इंजीनियर की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. हत्या के आरोप में ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हत्या ऑफिस की 9वीं मंजिल पर हुई है. सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव के मुताबिक घटना रविवार की शाम पांच बजे के करीब की है.
जाधव के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड ने रासिला नाम की महिला इंजीनियर को बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस रासिला को अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत होषित कर दिया गया.
वैशाली जाधव ने बताया कि रासिला केरल की रहने वाली रासिला थी. रविवार को उसकी छुट्टी भी थी लेकिन वह काम को पूरा करने के लिए ऑफिस आई थी. रासिला अपने दो सहयोगियों के साथ रविवार को काम कर रही थी जो बैंगलुरु से ऑनलाइन थे.