मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के शिवसेना को वूसली करने वाली पार्टी कहने पर आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर तंज कसा.
ठाकरे ने भाजपा पर राम मंदिर का निर्माण पूरा न करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘वे ईंटें खोज रहे होंगे, जो उन्होंने पहले इकट्ठी की थीं. अगर उन्हें वो ईंटें मिल जाती हैं, तो हो सकता है कि वो मंदिर बना दें. मंदिर बनाएंगे, पर कब बनाएंगे.’उन्होंने आगे कहा कि नकाब गिर चुका है. उनके असली चेहरे लोगों के सामने आ चुके हैं.
बता दें कि फडणवीस ने शनिवार रात बीजेपी की एक रैली में कहा था कि शिवसेना ‘लूटेरों’ की पार्टी है. और पिछले दो दशकों से मुंबई पर उसका प्रभुत्व शहर के लिए बड़ा नुकसान था.
‘लाल किले से भाषण देने से पीएम नहीं बन जाते’
हालांकि, ठाकरे ने अपनी मौजूदगी में बीएमसी में विपक्ष के पूर्व नेता एवं कांग्रेस पार्षद देवेंद्र अंबेरकर के शिवसेना में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से फडणवीस के बयान पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने इससे पहले कहा था कि सिर्फ लाल किले से भाषण देने से कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. इसी तरह से कोई भी खुद से मानकर भगवान कृष्ण नहीं बन जाता.
ठाकरे ने इसके जरिए भाजपा के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार को निशाने पर लिया. उन्होंने शनिवार की रैली में शिवसेना-बीजेपी के लिए महाभारत की उपमा दी थी. उन्होंने फडणवीस को भगवान कृष्ण और शिवसेना को कौरवों बताया था.