भले ही आज हमारे देश को आजाद हुए 68 साल बीत गए है, लेकिन अभी भी की लोग ऐसे हैं जो जातीय भेदभाव में विश्वास रखते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के टीकागढ़ में सामने आया है. दरअसल, यहां एक बच्चों ने मिड-डे खाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया है इसे खाना बनाने वाली महिला दलित जाति से संबंध रखती है.
12 bacche khana khate hain, baaki bolte hain ki hume nahi khana kyunki tum humari biradari nahi ho: Student, whose mother cooks meal at home pic.twitter.com/Vm9emMRLOZ
— ANI (@ANI_news) January 29, 2017